Pm Kisan Yojana New List: 18 वी क़िस्त के लिए नयी लिस्ट जारी, शिर्फ़ इन किसानो को मिलेंगे 2000 रुपये

Pm Kisan Yojana New List: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिये किसान भाइयो हर साल 6000 धनराशी दी जाती है. यह राशी किसान भाइयो हर चार महीनो में 2000 के रूप में साल में तिन बार दी जाती है. लेकिन इस योजना में बहोत सरे ऐसे किसान है जो इस योजना के लिए पात्र नहीं है वो भी इस योजना का लाभ उठा रहे थे इसलिए मोदी सरकार ने जो अपात्र किसान है उन्हें 18 वी क़िस्त के लिस्ट में से नाम हटा दिया गया है. Pm Kisan Yojana के नए लिस्ट अनुसार जिन किसान भाइयो का नए लिस्ट में नाम होंगा उन ही किसान भाइयो को अगली क़िस्त मिलने वाली है. आज की इस लेख में नए लिस्ट में आप अपना नाम कैसे चेक कर सकते है इसकी जानकारी विस्तार से देने वाले है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pm Kisan Yojana New List में अपना नाम कैसे चेक करे

PM Kisan Yojana के 18 वी क़िस्त के लिए नयी लिस्ट जारी की गयी है अगर नयी लिस्ट में आपका नाम है तो ही आपको pm किसान की 18 वी क़िस्त का लाभ मिलने वाला है. तो चलिए आप अपना नाम pm किसान के नयी लिस्ट में कैसे चेक कर सकते है विस्तार से आपको आगे बतायेंग.

  • Pm Kisan Yojana New List में अपना नाम चेक करने के सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में आना है और pm किसान के ऑफिसियल वेबसाइट पे विजिट करना है.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पे आने के बाद आपके सामने Beneficiary List का आप्शन दिखाई देंगा उसके उपर आपको क्लिक करना है.
  • Beneficiary List के उपर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेंगा.
  • उसमे पहले आप्शन में आपको अपना State सेलेक्ट करना है.
  • दुसरे आप्शन में आपको अपनी District सेलेक्ट करना है.
  • तीसरे आप्शन में आपको अपना Sub-District सेलेक्ट करना है.
  • चोथे आप्शन में आपको अपना Block सेलेक्ट करना है.
  • पाचवे आप्शन में आपको अपना Village सेलेक्ट करना है.
  • यह जानकरी भरने के बाद आपको Get Report के बटन के उपर क्लिक करना है.
  • जैसे ही आप Get Report के बटन पे क्लिक करोंगे आपके सामने आपके गाव की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट खुल जायेंग.
  • इस नयी लिस्ट में आपको अपना नाम चेक करना है अगर आपका इस लिस्ट में नाम है तभी आपको pm किसान की 18 वी क़िस्त 2000 रुपये मिलेंगी.

सभी किसान भाइयो को विस्तार के साथ Pm Kisan Yojana New List में अपना नाम चेक करने जानकारी दी गयी है. नयी लिस्ट में जिन किसान भाइयो का नाम है उन्हें अगली क़िस्त मिलेंगी जिन किसान भाइयो का इस लिस्ट नाम नहीं है वो इस क़िस्त से वंचित रह जायेंगे.

किन किसानो भाइयो को नहीं मिलेंगी 18 वी किस्त

ऐसे बहोत सरे किसान भाई है जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्र तो है लेकिन उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. लेकिन अगर उन्हें pm kisan की 18 वी क़िस्त चाहिए तो उन्हें अपना बेनेफिसिरी स्टेटस में कुछ सुधर करना पड़ेंगा तभी जेक उन्हें इस योजना का लाभ मिलेंगा. ऐसे बहोत सारे किसान भाई है जिनका kyc, और land seeding NO है इन किसान भाइयो को इन्हें yes करना है तभी जाके इन किसानो को 18 वी क़िस्त का लाभ मिलेंगा.

Leave a Comment