PM Kisan स्टेटस कैसे चेक करे 2023 ?

सभी किसान भाइयो को pm किसान योजना के अंतर्गत 15 वी क़िस्त बहोत ही जल्द मिलने वाली है. लेकिन बहोत सरे ऐसे किसान भाई है जिनको कुछ क़िस्त मिली है और उसके बाद pm किसान योजना की क़िस्त आना बंद हो चुकी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिन किसान भाइयो को अभी तक इस योजना का लाभ मिलना बंद हो चूका है ओ अपना pm किसान status चेक कर के पता कर सकते है की उनकी क़िस्त कहा पर लटकी है.

आज के इस ब्लॉग में आप सभी भाइयो को pm किसान योजना का status कैसे चेक करते है इसकी पूरी जानकारी काफी आसन तरीके से देने वाले है.

PM Kisan योजना status चेक करने के लिए तिन आसन स्टेप

सभी किसान भाइयो को pm किसान status चेक करने के लिए बहोत सरल तिन आसान स्टेप बताने वाले है इन तिन स्टेप को फॉलो करके आप बहोत ही सरल तरीके से अपना pm bebeficiary status चेक कर सकते है.

Step 1 :- status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में जाना है और pm किसान की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ टाइप करना है.

pm किसान के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाने के बाद आपको राईट साइड में FARMERS CORNER का आप्शन दिखाई देंगा उसमे आपको know your status के आप्शन पे क्लिक करना है.

pm kisan status

Step 2 :- pm किसान के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाने के बाद और know your status पे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया आप्शन खुल जायंगा इसमें आपको अपना pm किसान का रजिस्टर नंबर डालना है अगर आपके पास pm किसान का रजिस्टर नंबर नहीं है तो आप हमारे पिछले आर्टिकल आधार कार्ड से रजिस्टर नंबर कैसे निकाले पढ़कर आप अपना रजिस्टर नंबर निकल सकते है.

आपको इसमें पहले कॉलम में अपना रजिस्टर नंबर डालना है और दुसरे कॉलम में आपको कैप्चा डालना है कैप्चा डालने के बाद आपको Get Data आप्शन पे क्लिक करना है.

know your status

Step 3 :- सभी जानकारी भरने के बाद आपके सामने आपका status ओपन हो जायंगा.

pm किसान बेनेफिसिरी status

आज के इस ब्लॉग में सभी किसान भाइयो को pm किसान status कैसे चेक करे बहोत ही सरल भासा में बताया गया है आप ऊपर दिया गे तिन स्टेप को फॉलो करके बहोत ही आसन तरीके से अपना status चेक कर सकते है.

PM Kisan स्टेटस कैसे चेक करे 2023 ? FAQ

pm किसान status चेक कहा पे होता है?

अगर आप किसान है और आपने pm किसान योजना में आवेदन किया है तो आप अपना status https://pmkisan.gov.in/ के ऑफिसियल वेबसाइट पे जेक चेक कर सकते है.

pm किसान रजिस्टर नो निकालने के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगता है?

आप अपने आधार कार्ड या मोबाइल नंबर से pm किसान रजिस्टर नंबर निकल सकते है.

Leave a Comment