PM Kisan रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे निकाले आधार कार्ड से?

PM Kisan रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे निकले आधार कार्ड से? बहोत सारे ऐसे किसान भाई है जिन्होंने pm kisan योजना में रजिस्ट्रेशन किया है लेकिन उन किसान भाइयो को उनका रजिस्ट्रेशन नंबर मालूम नहीं है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मालूम नहीं है तो आप अपना बेनिफिसिअरी स्टेटस आज के टाइम में चेक नहीं कर सकते है. आज के इस पोस्ट में आप सभी किसान भाइयो को रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे निकालते है इसकी पूरी जानकारी आसान तरीके से देने वाले है.

इस पोस्ट को अगर आप अंत तक पढेंगे तो आप अपना PM Kisan रजिस्ट्रेशन नंबर 100% जरुर निकल पाओंगे तो चलिए आज का ब्लॉग सुरु करते है.

आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे निकाले?

अगर आपने pm kisan योजना में आवेदन किया है और अभी तक आपको अपने pm kisan रजिस्ट्रेशन नंबर मालूम नहीं है तो आगे दिए गए स्टेप से आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पता कर सकते है.

Step 1 :- pm kisan का अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पता करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल सर्च बार में https://pmkisan.gov.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पे विजिट करना है.

Step 2 :- ऑफिसियल वेबसाइट पे जैसे ही आप विजिट करोंगे तो आपके सामने फॉर्मर कार्नर का आप्शन दिखाई देंगा उसमे आपको Know Your Status के उपर क्लिक करना है.

Step 3 :- Know Your Status पे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायंगा उस पेज पर आपको Know your registration no का आप्शन दिखाई देंगा आपको इस आप्शन पर क्लीक करना है.

Step 4 :- Know your registration no पे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायंगा उस आप्शन में आपको मोबाइल नंबर या आधार कार्ड यह दो आप्शन में से एक आप्शन पे क्लिक करना है आपको आधार कार्ड से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर निकलना है तो आप आधार कार्ड को सेलेक्ट करे.

उसेक बाद आपको पहले बॉक्स में अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और दुसरे बॉक्स में आपको कैप्चा दिखाई देंगा आपको वो कैप्चा उस बॉक्स में डालना है और उसके बाद Get More आप्शन पर क्लिक कर देना है.

Step 4 :- जैसे ही आप कैप्चा फिल करके गेट मोरे आप्शन पे क्लिक करते है आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है अब इस पेज में आपको otp डालना है जो आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजी गयी है.

Step 4 :- otp डालने के बाद जैसे आप Get Details बटन पे क्लिक करते है आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन नंबर स्क्रीन पर दिख जायेंगा आपको इस रजिस्ट्रेशन नंबर का स्क्रीन शॉट या किसी कागज पर लिख कर रखना है क्यों ये आपका pm किसान का हमेसा का रजिस्ट्रेशन नंबर है.

PM Kisan रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे निकाले आधार FAQ

pm kisan रजिस्ट्रेशन नंबर निकालने क्या डॉक्यूमेंट लगता है?

pm किसान रजिस्ट्रेशन नंबर आप अपने रजिस्टर मोबाइल और आधार कार्ड से निकाल सकते हो.

pm किसान की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है?

https://pmkisan.gov.in/ यह pm किसान की ऑफिसियल वेबसाइट है.

निष्कर्ष :-

आज के इस ब्लॉग में आप सभी किसान भाइयो को आधार कार्ड से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे निकले इसकी पूरी जानकारी दी गयी है. आप उपर बताये गए स्टेप को फॉलो करके आशानी से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर निकल सकते है. ऐसे ही योजना की जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग पर डेली विजिट कर सकते है.

Leave a Comment