Pm Kisan Yojana Kyc: जल्दी करे kyc और 18 वी क़िस्त 2000 रुपये का जल्दी ले लाभ

Pm Kisan Yojana Kyc: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानो को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदत की जाती है. लेकिन ऐसे बहोत सरे भाई है जो इस धनराशी से वंचित रह जाते है. यह पैसे देश के किसानो हर चार चार महीनो में 2000 रूपए क़िस्त के द्वारा भेजे जाते है. लेकिन हमारे बहोत से ऐसे किसान भाई है जिन्होंने अभी तक kyc नहीं किया है kyc status no रहने के कारन उन किसान भाइयो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. आज के लेख में आप कैसे घर बैठे Pm Kisan Yojana की kyc कैसे कर सकते है इसकी जानकारी विस्तार से देने वाले है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pm Kisan Yojana Kyc Status कैसे चेक करे

अगर आप pm kisan योजना के क़िस्त से वंचित हो और आपको pm kisan योजना की क़िस्त नहीं मिल रही है तो सबसे पहले आपको अपना pm kisan kyc status चेक जरुर करना चाहिए और यह status आप कैसे चेक कर सकते है इसकी जानकारी विस्तार से हम आपको निचे बताने वाले है.

  • kyc status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में जाना है.
  • क्रोम ब्राउज़र में आपको pm किसान के ऑफिसियल वेबसाइट पे विजिट करना है.
  • जैसे ही आप pm किसान के ऑफिसियल वेबसाइट पे विजिट करते हो तो आपके सामने know your status का आप्शन दिखाई देंगा उसके उपर आपको क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको पहले बॉक्स में अपना pm किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है और दुसरे बॉक्स में कैप्चा कोड डालना है और get otp बटन पे क्लिक करना है.
  • आपके मोबाइल पर एक otp आएँगी उस otp को बॉक्स में डालना है.
  • उसके बाद आपको अपना pm किसान status दिखाई देंगा.
  • उसमे निचे आपको Eligibilaty Status के आप्शन के उपर क्लिक करना है.
  • आपके सामने आपका kyc status दिखाई देंगा अगर उसमे yes है तो आपको pm किसान की अगली क़िस्त मिलने वाली है no है तो आपको pm किसान की अगली क़िस्त आपको नहीं मिलेंगी.

उपर आपको Pm Kisan Yojana Kyc Status कैसे चेक करे इसकी विस्तार से जानकारी दी गयी है जिन किसान भाइयो का kyc no दिखा रहा तो आप बहोत ही आशानी से अपने kyc status Yes कर सकते है जिसकी विस्तार से जानकरी निचे बताई गयी है.

Pm Kisan Yojana घर बैठे मोबाइल से kyc कैसे करे

ऐसे बहोत सरे किसान भाई है जो kyc नहीं होने के कारन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 2000 रुपये क़िस्त से वंचित है. ऐसे किसान भाइयो के लिए भारत सरकार ने घर बैठे मोबाइल से pm किसान kyc करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पे सुविधा दी गयी है जिससे आप घर बीते मोबाइल से pm किसान kyc आसानी से कर सकते है.

  • pm किसान kyc करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में जाना है और वहा pm किसान की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करना है.
  • Pm किसान के ऑफिसियल वेबसाइट पे विजिट करने के बाद आपके सामने e-KYC आप्शन दिखाई देंगा उसके उपर आपको क्लिक करना है.
  • e-KYC के उपर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेंगा उसमे आपको आधार नंबर डालने के लिए बोला जायेंगा उसमे आपको अपना आधार नंबर डालना है और सर्च के बटन पे क्लिक करना है.
  • सर्च बटन पे क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पे एक otp आयेंगा.
  • उस otp को आपको डालके वेरिफिकेशन करना है.
  • वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का kyc हो जायेंगा.

Pm Kisan yojana kyc कैसे करे इसकी संपूर्ण जानकारी आपको उपर बताई गयी है जिससे आप आसानी से घर बैठे pm किसान की kyc कर सकते है.

Leave a Comment