Pm Kisan Land Seeding No: जल्दी करे यह काम तभी मिलेंगी अगली 2000 की 18 वी क़िस्त

Pm Kisan Land Seeding No: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बहोत ही जल्दी सभी किसान भाई को 18 वी क़िस्त के रूप में 2000 रुपये मिलने वाले है लेकिन हमारे बहोत सरे ऐसे किसान भाई जिनको क़िस्त नहीं मिलती किसी किसान भाई की 8 क़िस्त तो किसी किसान बही की 4 क़िस्त रुकी हुई है. और उन्हें यह क़िस्त Land Seeding NO के कारन नहीं मिल रही है. आज के इस लेख में आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की Land Seeding Status Yes कैसे करे और 18 वी क़िस्त के साथ रुका हुआ पूरा पैसा क़िस्त के मार्फ़त किसान भाइयो को कैसे मिलेंगा इसकी जानकारी विस्तार से देने वाले है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pm Kisan Land Seeding Status चेक कैसे करे

जिन किसान भाइयो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की क़िस्त नहीं मिल रही उन्हें सबसे पहले अपना Land Seeding Status चेक करना चाहिए बहोत सरे ऐसे किसान भाई है जिनका land seeding No है और उन किसान भाइयो को क़िस्त का पैसा नहीं मिल रहा है. आगे हम आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में land seeding status कैसे चेक कर सकते है इसकी जानकारी दे रहे है.

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में जाना है.
  • उसके बढ़ आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है.
  • विजिट करने के बाद आपके सामने KNOW YOUR STATUS का आप्शन दिखाई देंगा उसके उपर आपको क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है और बाजु वाले बॉक्स में कैप्चा डालना है.
  • यह कम होने के बाद आपको Get OTP आप्शन पे क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके सामने एक नया बॉक्स खुलेंगा उसमे आपको otp डालना कर submit करना है.
  • submit करने के बाद आपके सामने आपका Pm Kisan की पूरी जानकारी दिखाई देंगी.
  • उसमे आपको Eligibility status का आप्शन दिखाई देंगा उसके उपर आपको क्लिक करना है.
  • उसमे आपको आपका Land Seeding Status Yes या No है दिखाई देंगा.

उपर आपको Pm Kisan Land Seeding Status कैसे चेक करे इसकी जानकरी दी गयी है इसमें अगर आपका land seeding no है तो आप इसे yes कैसे कर सकते है इसकी पूरी जानकरी विस्तार के साथ हम आपको निचे बताने वाले है.

Pm Kisan Land Seeding Status Yes कैसे करे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आपका pm किसान status yes रहना जरुरी है. तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेंगा आज के इस लेख में आप Pm Kisan Land Seeding Status Yes कैसे करेंगा पूरी जानकरी विस्तार के साथ निचे बताई गयी है.

  • पहले आपको एक बात ध्यान में रखना होंगा land seeding ऑनलाइन तरीके से नहीं सुधारी जा सकती है.
  • land seeding Yes करने के लिए आपको अपने जिल्हे के pm किसान विभाग में जाना है.
  • pm किसान के विभाग में जाने से पहले आपको अपने status में जो land seeding no दिखा रहा है उसकी एक प्रिंट आउट निकलना है.
  • आपका आधार कार्ड और आपके जमीं का 7/12 / खसरा इसकी एक कॉपी निकल लेना है.
  • इन तीनो डॉक्यूमेंट में को एक साथ जोड़कर आपके जिले के pm किसान विभाग में जाकर आपको जमा करना है.
  • यह तीनो डॉक्यूमेंट जमा करने के एक घंटे के अंदर आपका Pm Kisan Land Seeding Status Yes हो जायेंगा.

आपको उपर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि land seeding yes कैसे करे इसकी जानकारी दी गयी है. जैसे ही आपका land seeding yes होता है अगली क़िस्त के साथ आपके जितने भी क़िस्त रुकी हुई है आपको एक साथ मिल जाएँगी.

Leave a Comment